न है बॉयफ्रेंड-न की शादी, TV इंडस्ट्री में नहीं कोई दोस्त, एक्ट्रेस बोली- किसी को चिंता...

17 May 2024

क्रेडिट- सृष्टि रोड़े

कॉमेडी से लेकर एक्टिंग और रियलिटी शोज में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े अकेलापन महसूस करती हैं. स्क्रीन से कुछ समय से गायब भी हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में सृष्टि ने टीवी इंडस्ट्री की सच्चाई बताई. उनका कहना था कि अब मैं इस बात में यकीन करने लगी हूं कि इंडस्ट्री में आपका कोई दोस्त नहीं होता, फिर वो चाहे कितना भी करीब क्यों न हो. 

"इंडस्ट्री में आपका कोई ऐसा दोस्त नहीं हो सकता है जो अपना सबकुछ छोड़-छाड़कर आपको टाइम दे, आपसे बात करे. मतलब मैंने देखा है लोगों को."

"वो लोग आपको मैसेज करके बोलेंगे कि अगर तुम्हें बात करनी है तो मैं हूं तुम्हारे साथ. आपने कहा ठीक है तो वो बोलेंगे बताना जब भी बात करनी हो."

"अगर आप कहेंगे कि मैं ठीक हूं तो वो ओके का मैसेज कर देंगे बस. इससे ज्यादा कोई आपसे बात नहीं करेगा. कुछ हो जाता है किसी को तो बोलकर दिखावा करते हैं कि तुम हमसे बात करना."

"अपनी लाइफ में कुछ ऐसा मत करना, बात कर लेना. ये सब कहेंगे, वरना दिल से कोई आपसे दोस्ती नहीं रखेगा. विश्वास करो, कोई आपका दोस्त नहीं होता."

"कोई आपको कॉल करके ये नहीं पूछने वाला यहां कि क्या हो गया. तुम इस तरह की सोशल मीडिया पर स्टोरीज क्यों लिख रही हो या फिर क्यों बात नहीं कर रही हो. किसी को यहां किसी की नहीं पड़ी है."