'मेरा शरीर... मेरा मंदिर... मेरी मर्जी', ट्रोल्स पर बरसा एक्टर, पैर पर बनवाया 'रावण' का टैटू

21 AUG

Credit: Instagram

टीवी शो श्रीमद रामायण में 9 महीने से रावण की भूमिका निभाकर एक्टर निकितिन धीर इस कैरेक्टर से काफी इम्प्रेस हो गए हैं. उन पर रावण का खूब असर पड़ा है. 

निकितिन हुए ट्रोल

निकितिन ने अपने पैर पर रावण के इम्प्रेशन वाला एक टैटू बनवाया जहां वो महादेव को धन्यवाद करते हैं. एक्टर ने कहा कि इससे वो रावण के मन को समझने की कोशिश कर रहे हैं. 

उन्होंने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. ठीक उसी तरह जैसे कि मुझे देखने वाले लोग उन्हें याद रखेंगे. रावण जानते थे कि उनके जैसा भक्त, राजा और राक्षस और कोई नहीं होगा. 

निकितिन का टैटू फैंस को जितना प्रभावशाली और अच्छा लगा, उतना ही बाकी यूजर्स को उनका इसे पैर पर बनवाना नाराज कर गया.

कमेंट सेक्शन में लोगों ने निकितिन को पैर पर न बनवाने की सलाह दे डाली. वहीं कुछ ने ताने देते हुए लिखा कि ऐसे आप अपमान कर रहे हैं रावण की शिव के प्रति साधना की.

इस पर निकितिन का गुस्सा भी यूजर्स पर फूट पड़ा और उन्होंने कमेंट में जवाब दिया- जो लोग मुझे टैटू और उसके स्थान के बारे में ज्ञान दे रहे हैं...

सबसे पहले रावण ने मुझे सिखाया कि क्या करना है और क्या नहीं करना है, वो गलतियों से भरा था, लेकिन उसके पास सिखाने के लिए बहुत कुछ था. 

दूसरी बात मुझे सनातन के बारे में ऐसे लोगों से ज्ञान की जरूरत नहीं है जो खुद कुछ नहीं जानते. शरीर एक मंदिर है, मैं आपके बारे में नहीं जानता, लेकिन मेरा है, मैं अपने शरीर को मंदिर की तरह मानता हूं. 

मेरे पैर में कुछ भी अशुद्ध नहीं है. ये मेरी मर्जी है. मैं एक बहुत ही गौरवान्वित सनातनी हूं. और मेरे विश्वास को किसी से प्रमाण पत्र की जरूरत है. 

निकितिन ने आगे कहा- यहां आकर फालतू ज्ञान न बांटें और भद्दी भाषा का उपयोग करने की हिम्मत न करें. हर कोई अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार होगा.