मॉडलिंग में जमाई धाक, हीरो बन नहीं मिली पहचान, 'विष्णु' का रोल दिलाएगा फेम?

8 April 2024

Credit: Instagram

कलर्स पर नया माइथोलॉजिकल शो आने वाला है. नाम है लक्ष्मी नारायण. शो में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की गाथा को दिखाया जाएगा.

कौन हैं श्रीकांत द्विवेदी?

शो में विष्णु का रोल प्ले करेंगे श्रीकांत द्विवेदी और लक्ष्मी बनी हैं शिव्या पठानिया. शो के प्रोमो में दोनों एक्टर्स की साथ में केमिस्ट्री दमदार दिखी है.

शिव्या इससे पहले कई माइथो शोज कर चुकी हैं. वो टीवी का बड़ा नाम हैं. लेकिन श्रीकांत को कम ही लोग जानते हैं. तो क्यों ना उनके बारे में जान लिया जाए.

एक्टर ने कई टीवी शोज में छोटे-मोटे रोल्स किए हैं. इनमें नागिन 6, भाग्य लक्ष्मी, शिव शक्ति, हरा सिंदूर शामिल हैं. शिव शक्ति में भी वो विष्णु के रोल में दिखे.

लेकिन बतौर लीड हीरो श्रीकांत को सीरियल लक्ष्मी नारायण मिलना बड़ा ब्रेक है. उन्हें किस्मत चमकाने का मौका मिला है.

अपने गुड लुक्स और दमदार फिजीक की वजह से वो फैंस के बीच छाए रहते हैं. लेकिन जैसा फेम एक एक्टर को चाहिए होता है, उससे वो दूर हैं.

एक्टिंग में आने से पहले श्रीकांत ने मॉडलिंग में नाम कमाया. वो कई पीजेंट्स जीते. ब्रांड्स के लिए फोटोशूट कराया.

मॉडलिंग फील्ड में तो वो छाए. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में वो बड़े ब्रेक का इंतजार कर रहे थे. फाइनली लक्ष्मी नारायण से उन्हें ये मौका मिल चुका है.

श्रीकांत को फैंस वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर जान रहे हैं. वो हर रोल में फिट हो जाते हैं. शो लक्ष्मी नारायण 22 अप्रैल से ऑनएयर होगा.