इतनी बड़ी हो गई श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी, ट्रांसफॉर्मेशन करेगा हैरान
फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बेटी के रोल में दिखी ये एक्ट्रेस याद है?
इंग्लिश विंग्लिश में सपना के रोल में दिखी एक्ट्रेस नविका कोटिया अब बड़ी हो गई हैं.
पहले सिंपल सी दिखने वाली नविका कोटिया अब ग्लैमरस हो गई हैं.
नविका इंस्टा पर अपनी किलर तस्वीरें शेयर करती हैं. जिन्हें देख फैंस शॉक्ड हो रहे हैं.
नविका पहले से स्लिम हो गई हैं. वे फैशनेबल भी हैं. नविका की हर फोटो वायरल होती है.
नविका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे मजेदार इंस्टा रील्स भी बनाती हैं.
नविका कई शोज और फिल्मों में दिखी हैं. वे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में माया का रोल कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस के इस सुपर ग्लैमरस अवतार और ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप क्या कहेंगे.