याद है श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन बेटा? इतना बड़ा हो गया
इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी के बेटे का रोल अदा करने वाले शिवांश कोटिया आपको याद हैं?
वैसे इतने क्यूट से बच्चे को भला भूल भी कौन सकता है. शिवांश अब बड़े हो गए हैं.
शिवांश कोटिया ने फिल्म में श्रीदेवी के बेटे सागर गोडबोले का रोल अदा किया था, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया.
फिल्म के अलावा शिवांश टेलीविजन शोज में भी काम कर चुके हैं.
शिवांश ने पॉपुलर टेलीविजन शो ये रिश्ता क्या कहलाता में अक्षरा के बेटे नक्ष की भूमिका निभाई थी.
शिवांश कोटिया की सोशल मीडिया पिक्चर्स बताती हैं कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है.
चाइल्ड आर्टिस्ट की पर्सनैल्टी अब बिल्कुल बदल चुकी है.
शिवांश की बहन नविका कोटिया भी एक्ट्रेस हैं. नविका ने इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बेटी सपना का रोल अदा किया था.
यानी पर्दे पर भाई-बहन का रोल अदा करने वाले शिवांश और नविका रियल लाइफ में भी भाई-बहन हैं.