श्रीदेवी के निधन के लगभग 5 साल बाद ये राज खुला है कि उनकी मौत कैसे हुई थी. इस खबर ने लोगों को सकते में डाल दिया है.
श्रीदेवी के पति और फिल्म मेकर बोनी कपूर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वो अक्सर ही क्रैश डाइट किया करती थीं.
वो खाने में नमक तक नहीं लिया करती थीं. यही वजह थी कि वो चक्कर खाकर गिर जाया करती थीं. इस वजह से उनकी जान चली गई.
उन्हें डॉक्टर्स तक ने कहा था कि खाने में नमक लिया करें. उन्हें बीपी लो की समस्या है, इस वजह से कुछ भी हो सकता है.
श्रीदेवी का जब निधन हुआ, उस वक्त उनकी उम्र 54 थी, लेकिन एक्ट्रेस इस कदर अपने आपको मेनटेन रखती थीं कि अंदाजा लगाना मुश्किल था.
लेकिन उस फिगर को मेनटेन करने के लिए वो इस हद तक अपने आप को भूखा रखती थीं, उनकी जान पर बन आई.
उन्हें श्रद्धांजलि देने आए नागार्जुन ने भी बोनी को बताया था कि एक फिल्म शूट के दौरान भी वो क्रैश डाइट पर थी.
उस दौरान वो बेहोश होकर बाथरूम में गिर पड़ी थीं, उनके दांत तक टूट गए थे. एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई थी.
किसी को अंदाजा नहीं था कि श्रीदेवी का ये जुनून उनकी जान ले लेगा. इस वजह से बोनी को भी काफी कुछ झेलना पड़ा था. उनसे इंटेंस पूछताछ की गई थी.