क्रैश डाइट ने ली श्रीदेवी की जान, बोनी कपूर ने खोला उस रात का सच

2 OCT 2023

Credit: Instagram

श्रीदेवी को इस दुनिया से अलविदा कहे पांच साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी एक सवाल लोगों में मन में कौंधता है कि आखिर उनकी मौत हुई कैसे थी?

श्रीदेवी की मौत की वजह क्या?

Credit: Instagram

इस सवाल का जवाब फाइनली उनके पति और फिल्ममेकर बोनी कपूर ने दिया है. बोनी ने पहली बार बताया कि क्यों उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साधी हुई थी. 

बोनी ने ये तो बताया ही कि श्रीदेवी की मौत एक नैचुरल मौत नहीं थी, साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में उनसे घंटों पूछताछ भी की गई थी.

बोनी ने कहा- वो एक नैचुरल डेथ नहीं थी. वो एक हादसा था. मैंने उस बारे में कुछ भी ना बोलने का इसलिए तय किया था, क्योंकि मैं उस बारे में लगातार 24 से 48 घंटे तक बोल चुका था. 

जब मुझसे पूछताछ चल रही थी. जब इस मामले की जांच की जा रही थी, इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा था. यहां तक कि पुलिस ऑफिसर ने हमें बताया था कि हमें ये करना पड़ रहा है क्योंकि उनपर इंडियन मीडिया का प्रेशर है. 

लेकिन जांच में उन्हें पता चला कि वहां कोई गड़बड़ नहीं हुई थी. मेरा हर  तरह का टेस्ट किया गया था. इसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट से लेकर बाकी हर तरह के टेस्ट शामिल हैं. 

इसके बाद कहीं जाकर जाहिर है, जो रिपोर्ट आई उसमें कहा गया कि ये एक एक्सीडेंटल डेथ है. इसी के साथ बोनी ने बताया कि आखिर वजह क्या थी.

बोनी बोले- वो अक्सर अपने आपको भूखा रखती थीं. उन्हें अच्छा दिखने की चाहत थी. वो चाहती थीं कि हमेशा शेप में रहें. चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, वो अच्छी दिखती थीं. 

जब से मेरी उनकी शादी हुई थी, तब से ही वो कई बार बेहोश हो जाया करती थीं. वो अक्सर क्रैश डाइट पर रहती थीं. उन्हें कई बार डॉक्टर्स ने भी कहा था कि उनका ब्लड प्रेशर कम रहता है. उन्हें ख्याल रखना होगा. 

बोनी ने बताया कि इस वजह से उनका एक दांत भी टूट चुका था. लेकिन उन्होंने कभी कभी किसीकी बात को सीरियसली नहीं लिया. ऐसे में शायद ये होना तय था.