एंटरटेनमेंट जगत इस वीक ऐश्वर्या ने अपनी ब्यूटी से दीवाना बनाया. माहिरा खान ने दूसरी शादी रचाई. मगर रणबीर कपूर मुश्किल में फंस गए. जानें और क्या खास हुआ...
Credit: Instagram
रणबीर कपूर को ED ने महादेव गेमिंग-बेटिंग एप केस में समन भेजा. इस केस में उनसे पूछताछ होगी. रणबीर कपूर ने एजेंसी से 2 हफ्ते का वक्त मांगा है.
पेरिस फैशन वीक 2023 में ऐश्वर्या ने रैंप पर हुस्न का जलवा बिखेरा. वहीं नव्या नंदा नवेली ने भी इस फैशन शो में पहली बार रैंप वॉक किया.
ऐश्वर्या और आराध्या को पेरिस जाते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बेटी का हाथ पकड़ने पर एक्ट्रेस ट्रोल हुईं. आराध्या की पेरिस से कई तस्वीरें सामने आई हैं.
स्वदेश की एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार इटली में हादसे का शिकार हुई. वो और उनके पति बाल-बाल बचे. लेकिन जिस गाड़ी से उनकी कार टकराई उसमें बैठे दंपती ने जान गंवा दी.
सलमान खान-अरिजीत सिंह के पैचअप की खबरें हैं. सिंगर के दबंग खान के घर से निकलने का दावा किया जा रहा है. दोनों का झगड़ा 9 साल पुराना है.
माहिरा खान ने बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग दूसरी शादी रचा ली है. दुल्हन के लिबास में माहिरा स्टनिंग लगीं. बी-टाउन सेलेब्स ने भी माहिरा को बधाई दी है.
बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत की असली वजह बताई. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस क्रैश डाइट पर थीं. नमक नहीं खाती थीं. अक्सर भूखा रहती थीं. उन्हें कई बार ब्लैकआउट की समस्या हुई थी.
रोशेल राव शादी के 5 साल बाद मां बनी हैं. 1 अक्टूबर को उनके घर नन्ही परी आई है. रोशेल और उनके पति कीथ हमेशा से बेटी चाहते थे.
सनी देओल की नई फिल्म राजकुमार संतोषी के साथ होगी. इसे प्रोड्यूस करेंगे आमिर खान. मूवी का टाइटल लाहौर 1947 होगा.