जब श्रीदेवी से झूठ बोलकर बॉयफ्रेंड से मिलती थीं जाह्नवी, बोनी कपूर भी हुए नाराज

28 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा जाह्नवी कपूर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब जाह्नवी ने अपने सीरियस रिलेशनशिप के बारे में बताया है. 

जाह्नवी का क्यों हुआ था ब्रेकअप? 

Swipe Ride के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी ने अपनी लाइफ के पहले रिलेशनशिप से पर्दा उठाया.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने पहले बॉयफ्रेंड से छुप-छुपकर मिलती थीं. उन्हें बॉयफ्रेंड को लेकर अपने पेरेंट्स से झूठ भी बोलना पड़ता था.

लेकिन फिर बाद में जाह्नवी का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, क्योंकि उनके पेरेंट्स उनके रिश्ते के खिलाफ थे. 

जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी और बोनी कपूर काफी कंजर्वेटिव थे. उन्हें उनका बॉयफ्रेंड बनाना पसंद नहीं था.

एक्ट्रेस को फिर एहसास हुआ कि अपने पेरेंट्स की मंजूरी और उनके साथ ट्रांसपेरेंसी रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस तरह चीजें आसान हो जाती हैं.

जह्नवी का मानना है कि अगर पेरेंट्स को आपके रिश्ते के बारे में पता हो तो फैसले लेना भी आसान हो जाता है.

जाह्नवी के रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो उनका नाम लंबे समय से शिखर पहाड़िया संग जोड़ा जा रहा है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग स्पॉट किए जाते हैं. 

वर्क फ्रंट पर जाह्नवी हाल ही में फिल्म बवाल में नजर आईं.एक्ट्रेस अब मिस्टर एंड मिसेज माही में दिखेंगी. इसमें राजकुमार राव भी लीड रोल में होंगे.