24 फरवरी 2018, ये वो तारीख थी जब बॉलीवुड की चांदनी हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गईं. दुबई के होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई.
Credit: Instagram
लेकिन लेजेंडरी एक्ट्रेस की मौत का ये कारण कईयों को हजम नहीं हुआ. अब 5 साल बाद बोनी कपूर ने पत्नी की मौत का सच बताया है.
द न्यू इंडियन को दिए इंटरव्यू में बोनी का दर्द छलका. उन्होंने बताया उनकी पत्नी पर शेप में रहने, खूबसूरत दिखने का जुनून सवार था.
फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी क्रैश डाइट पर थीं. नमक से तौबा कर रखी थी. कई बार श्रीदेवी को ब्लैकआउट की समस्या हुई थी.
बोनी कपूर ने कहा- उनपर शेप में रहने का जुनून सवार होता था. उन्हें अच्छा दिखने की चाहत थी. वो चाहती थीं कि हमेशा शेप में रहें.
''चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, वो अच्छी दिखती थीं. और वो हमेशा अच्छा दिखना चाहती थीं. इसके लिए वो अक्सर अपने आपको भूखा रखती थीं.''
''वो कई बार क्रैश डाइट किया करती थीं. नमक तक नहीं खाती थीं. उस दौरान भी वो डाइट पर थीं. जब से उनकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई.''
''डॉक्टर कहते रहे कि आपको लो बीपी की समस्या है. आप नमक खाया करें. चाहे वो सलाद पर हल्का सा छिड़क कर ही सही पर खाएं जरूर. लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थीं.''
बोनी के मुताबिक, श्रीदेवी की एक्सीडेंटल डेथ थी. दुबई पुलिस अधिकारियों ने उनसे लगभग 24 या 48 घंटे पूछताछ की थी. उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हुआ था.