बॉलीवुड की हवा हवाई रहीं श्रीदेवी भले ही दुनिया को छोड़ गई हों लेकिन अपने चाहनेवालों के मन में आज भी बसती हैं. आज अगर श्रीदेवी जिंदा होतीं तो अपना 60वां जन्मदिन मनातीं.
श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं उनके परिवार के लिए ये इमोशनल दिन है. एक्ट्रेस के पति और बेटियों ने उनके नाम पोस्ट लिखे हैं.
मां को याद करते हुए श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है. इसमें यंग श्रीदेवी को अपनी दोनों बेटियों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है.
फोटो में सजी-धजी श्रीदेवी बेटी खुशी और जाह्नवी के साथ बैठीं कैमरा के लिए स्माइल कर रही हैं. खुशी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मम्मा.'
वहीं एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने भी उनके साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है. इसमें यंग बोनी और श्रीदेवी को मस्तीभरे अंदाज में देखा जा सकता है. बोनी की इस फोटो को बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-पोस्ट किया है.
श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने भी उन्हें डूडल के जरिए ट्रिब्यूट दिया है. इस डूडल को भी बोनी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
श्रीदेवी बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस थीं. हिंदी सिनेमा की वो पहली फीमेल सुपरस्टार कहलाईं. उनकी फिल्में 'चांदनी', 'नागिन', 'मिस्टर इंडिया', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'मॉम' समेत अन्य को फैंस ने खूब प्यार दिया था.
श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग साल 1996 में ब्याह रचाया था. इस शादी से दोनों की दो बेटियां हुईं- जाह्नवी और खुशी. साल 2018 में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.