एक गाने ने बदली किस्मत, अमिताभ भी जिसके फैन, सलमान के शो में चलेगा उसका जादू?

12June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इंतजार खत्म होने वाला है...मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 17 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है. 

BB OTT में लगेगा श्रीलंकन फ्लेवर का तड़का?

BB OTT में एंटरटेनमेंट का लेवल हाई करने के लिए मेकर्स कई बड़ी हस्तियों को शो का हिस्सा बनाने के लिए अप्रोच कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स हैं कि शो के मेकर्स ने श्रीलंका की फेमस सिंगर-रैपर Yohani Diloka de Silva को भी बीबी ओटीटी के लिए अप्रोच किया है. 

योहानी अपने वायरल गाने 'मनिके मागे हिते' से रातोरात स्टार बन गई थीं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम, पार्टीज से हर जगह सिर्फ योहानी के गाने की गूंज सुनाई देती थी.

आम जनता से लेकर बॉलीवुड भी योहानी की गायकी और उनके 'मनिके मागे हिते' गाने का फैन हो गया था.

अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में योहानी के वायरल सॉन्ग 'मनिके मागे हिते' की तारीफ की थी. बिग बी ने अपनी नातिन नव्या द्वारा बनाया एक वीड‍ियो शेयर किया था, जिसमें अमिताभ के एक पुराने वीड‍ियो पर यह गाना एड‍िट किया गया था.

कैप्शन में अमिताभ ने योहानी की तारीफ में लिखा था- शानदार श्रीलंकन सॉन्ग 'मनिके मागे हिते'. रातभर लूप पर चलता रहा. इसे सुने बिना रह पाना ना मुमकिन है.   

फैंस के बीच योहानी का क्रेज देखकर उन्हें बिग बॉस 15 में गेस्ट के तौर पर भी बुला गया था. योहानी का गाना सुनकर सलमान भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. 

सिंगर की बात करें तो योहानी को श्रीलंका में 'रैप प्रिंसेस' कहा जाता है. योहानी सिंगर के साथ सान्ग राइटर, म्यूजिक प्रोड्यूसर,  यूट्यूबर भी हैं.

योहानी अगर बिग बॉस ओटीटी में शामिल होती हैं तो यकीनन शो में वो अपने श्रीलंकन फ्लेवर और गानों से तहलका मचा सकती हैं. आप योहानी को सलमान के शो में देखना चाहते हैं?