'झलक' के सेट पर सन्नाटा, परफॉर्मेंस देख सब इमोशनल, मलाइका-फराह की आंखें नम

16 FEB 2024

Credit: Sont tv/Sreerama

सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का अपकमिंग एपिसोड इमोशनल होने वाला है. रिश्तों के जलसे में सेलेब्स ने दिल छू लेना वाली परफॉर्मेंस दी.

रो पड़े श्रीराम

सिंगर, परफॉर्मर श्रीराम चंद्रा ने अपने पेरेंट्स को डांस एक्ट डेडिकेट किया. उन्हें मां-पापा संग कम वक्त बिताने का गिल्ट है. वो उनसे माफी मांगते हैं.

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें श्रीराम अपने दमदार डांस एक्ट से सबको इमोशनल करते नजर आ रहे हैं.

वो पेरेंट्स से कहते हैं- मुझे माफ करे. बहुत मेहनत करके जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें कम टाइम मिलता है अपने पेरेंट्स के साथ. 2-3 साल पहले मुझे गिल्ट हुआ कि मैं क्या कर रहा हूं.

मुझे एहसाह हुआ मैं अपने पेरेंट्स को समय नहीं देता हूं. इतना कहकर सिंगर रोने लगते हैं. पूरा सेट इमोशंस से भर जाता है. सबकी आंखों में आंसू होते हैं.

गौहर खान, मनीषा रानी, धनश्री, शोएब इब्राहिम के अलावा मलाइका अरोड़ा, फराह खान, अरशद वारसी की आंखें भी नम हो जाती हैं.

मलाइका को श्रीराम का ये एक्ट बेहद पसंद आया. वो इसे बेस्ट एक्ट बताती हैं. ऑडियंस को भी श्रीराम की परफॉर्मेंस दिल छूने वाली लगी.

झलक के मंच पर श्रीराम ने एक से बढ़कर एक दमदार परफॉर्मेंस दी है. उन्हें फैंस जमकर वोट कर रहे हैं. जल्द फिनाले होने वाला है.