मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग शादी रचाई. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
दूल्हे संग श्रीजिता डे का लिपलॉक
श्रीजिता डे ने बॉयफ्रेंड माइकल संग विदेश में पहले कोर्ट मैरिज की और फिर क्रिश्चियन वेडिंग रचाई.
एक्ट्रेस शादी के बाद पति संग मुंबई लौट आई हैं. लेकिन वो लगातार अपनी शादी की तस्वीरें फैंस संग शेयर कर रही हैं.
श्रीजिता डे ने अब कोर्ट मैरिज के समय की तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं, जिन्हें देखकर फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है.
पहली तस्वीर में एक्ट्रेस मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति उन्हें प्यार से निहार रहे हैं.
दूसरे फोटो में श्रीजिता अपने पति माइकल पर प्यार लुटाते देखी जा सकती हैं. दोनों एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए हैं. कपल की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
वहीं, तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस सड़क पर अपने डार्लिंग हसबैंड माइकल को लिपलॉक करती हुई नजर आ रही हैं.
श्रीजिता और माइकल की रोमांटिक तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं और कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं.
पीच कलर के डीप नेक गाउन में श्रीजिता बेहद स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है. वहीं, उनके दूल्हे राजा सूट में काफी जंच रहे हैं.
श्रीजिता डे की वेडिंग फोटोज पर एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- नजर ना लगे तुम दोनों को किसी की. अन्य यूजर ने लिखा- आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं. आपको कैसी लगीं श्रीजिता-माइलक की ये तस्वीरें?