एक्ट्रेस ने जर्मनी में रचाई शादी, मेहमानों के सामने किया दूल्हे को Liplock, फोटो वायरल 

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने अपने जर्मन बॉयफ्रेंड माइकल से शादी कर ली है. अब उनकी शादी की नई फोटोज सामने आई हैं.

श्रीजिता डे ने रचाई शादी

श्रीजिता डे ने जर्मनी में बॉयफ्रेंड Michael Blohm-Pape से शादी रचाई है. 2 जुलाई को हुई इस शादी में एक्ट्रेस बेहद खुश नजर आईं.

माइकल और श्रीजिता ने अपनी शादी की रोमांटिक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें दोनों एक दूसरे संग Liplock करते नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा दोनों को बाइबल पढ़ते और एक दूसरे को गले लगाते भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'हमेशा हमेशा के लिए.' 

श्रीजिता डे ने माइकल संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है. शादी पर उन्होंने खूबसूरत ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन पहना था. सिर पर लंबे वेल और हाथों में प्यारा-सा बुके लिया था.

श्रीजिता के दूल्हे माइकल ने ब्लैक टक्सीडो पहना था. इसके साथ उन्होंने रेड बो टाई पहनी और दुल्हन के फ्लावर बुके से मैच करते फूल अपने ब्लेजर में लगाए थे.

शादी से पहले श्रीजिता डे ने बताया था कि वो अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के लिए बेहद उत्साहित हैं. खबर ये भी है कि एक्ट्रेस माइकल संग बंगाली रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगी.

बताया ये भी जा रहा है कि मुंबई वापस आकर माइकल और श्रीजिता रिसेप्शन पार्टी देंगे. ये पार्टी 17 जुलाई को होगी.

श्रीजिता डे को अपने टीवी शो 'लाल इश्क', 'नजर', 'पिया रंगरेज' संग अन्य के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'लव का द एंड' फिल्म और 'नक्सलबाड़ी' नाम की वेब सीरीज में भी काम किया है.