18 DEC 2024
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने पिछले महीने विदेशी पति माइकल संग गोवा में बंगाली वेडिंग की थी. अपने ही पति संग श्रीजिता की ये दूसरी शादी थी.
दरअसल, ट्रेडिशनल वेडिंग से पहले कपल ने जुलाई 2023 में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. लेकिन फिर 16 महीने बाद दोनों ने सात फेरे लेकर जन्मों-जन्म तक साथ रहने की कसमें खाईं.
ट्रेडिशनल वेडिंग में श्रीजिता डे के विदेशी पति माइकल हर एक रस्म को खुशी से निभाते दिखे थे. लेकिन माइकल का जूते पहनकर फेरे लेना कई यूजर्स को ठीक नहीं लगा था.
फेरों के फोटोज सामने आते ही लोगों ने श्रीजिता के पति माइकल को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. पति की ट्रोलिंग पर अब श्रीजिता डे ने चुप्पी तोड़ी है.
Filmygyan संग बातचीत में श्रीजिता ने पति के सपोर्ट में कहा- जब हम मंदिर जाते हैं तो अपने जूते बाहर ही उतार देते हैं, लेकिन चर्च जाते वक्त हम कभी जूते नहीं उतारते. ईश्वर तो दोनों का जगह मौजूद है.
अग्नि और फेरों की रिस्पेक्ट दिल में होनी चाहिए. जूते ना पहनना या फिर कपड़ों से इज्जत नहीं दिखाई जाती.
श्रीजिता ने आगे कहा- बंगाली वेडिंग में लड़के शेरवानी भी नहीं पहनते, बल्कि खादी या सूती कपड़े की धोती पहनते हैं. मतलब यही है कि कपड़ों से किसी संस्कृति के प्रति इज्जत नहीं दिखाई जाती, रिस्पेक्ट दिल में होनी चाहिए.
श्रीजिता के इस बयान पर भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहले गलत करो और फिर उसे सही साबित करो.
दूसरे ने लिखा- इज्जत भले ही दिल में होनी चाहिए, लेकिन कल्चर भी मायने रखता है, वरना तो बिकिनी में या काली साड़ी में भी शादी कर लेते. श्रीजिता डे के इस बयान पर आपकी क्या राय है?