लग्जूरियस है Squid Game एक्टर का वॉच कलेक्शन, इनकी कीमत में आ जाएगी लैम्बॉर्गिनी

5 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @AFP/AP/Getty Images

नेटफ्लिक्स के फेमस शो 'स्क्विड गेम' का सीजन 3 हाल ही में आया है. इसमें एक बार फिर एक्टर Lee Byung Hun को देखा गया. वो कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉनिक स्टार हैं.

Lee ने पहनी महंगी घड़ियां

Lee Byung Hun, 'स्क्विड गेम' में प्लेयर 001 का किरदार निभा रहे हैं. शो के सीजन 1 में उन्हें कम वक्त के लिए देखा गया था. लेकिन सीजन 2 और 3 में एक्टर को पर्दे पर छाने और फैन फॉलोइंग पाने के भरपूर मौके मिले. 

Lee इस शो के प्रचार में काफी वक्त से लगे हुए थे. इस दौरान उनका वॉच कलेक्शन लाइमलाइट में रहा. Lee को अलग-अलग मौकों पर लग्जरी वॉच पहने देखा गया.

अमेरिकन होस्ट जिमी फैलन के शो पर Lee Byung Hun को जैकब एंड को के कलेक्शन की एस्ट्रोनोमिया आर्ट पांडा वॉच  पहनी थी. इस घड़ी की कीमत 10 लाख डॉलर है.

इसके अलावा उन्हें शो के एक इवेंट में जैकब एंड को के कलेक्शन से Brilliant Flying Tourbillon पहने देखा गया था. इस घड़ी की कीमत 780,000 डॉलर है.

एक और इवेंट में Lee को जैकब के कलेक्शन से 'द वर्ल्ड इज योर्स' वॉच पहने देखा गया. इसमें डुअल टाइम जोन सेटिंग है. इस घड़ी की कीमत 30 हजार डॉलर है.

इसी के साथ Lee Byung Hun की इस लग्जरी वॉच की कुल कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 8 करोड़ 55 लाख रुपये हो गई. इतने में आप रोल्स रॉयस फैंटम या लैम्बॉर्गिनी जैसी लग्जरी कार खरीद सकते हैं.