17th November 2022 Source - Instagram

Splitsvilla 14 को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट हाई दिखाई दे रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह सनी लियोनी हैं. 

Source - Instagram

पर इस सीजन सनी लियोनी को टक्कर देने के लिये आकाशलीना चंद्रा आ गई हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Source - Instagram

पेशे से आकाशलीना चंद्रा मेकअप आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं. इसके अलावा वो मॉडलिंग भी करती हैं. 

Source - Instagram

आकाशलीना  'स्प्लिट्सविला 14' में कंटेस्टेंट बन कर आई हैं, जो बोल्डनेस में सनी को टक्कर देती दिखेंगी. 

Source - Instagram

सोशल मीडिया पर आकाशलीना की अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके लिये क्रेजी दिखाई देते हैं. 

Source - Instagram

शो में आकाशलीना की बोल्डनेस फैशन क्वीन उर्फी जावेद पर भी भारी पड़ती नजर आएगी.

Source - Instagram

 'स्प्लिट्सविला 14' को शुरू हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं और आकाशलीना हर जगह चर्चा में हैं. 

Source - Instagram

ये भी देखना होगा कि क्या अपने हुस्न का जादू चलाकर शो जीत पाती हैं या नहीं?

Source - Instagram

बाकी आकाशलीना के बारे में आप क्या सोचते हैं, ये बताना मत भूलिएगा. 

Source - Instagram