4 March 2024
Credit: Social Media
मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्पायरिंग वीडियोज वायरल रहते हैं.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जया किशोरी एक बहुत बढ़िया ट्रेंड डांसर भी हैं. वो डांस रियलिटी शो बूगी वूगी में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.
'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी ने कहा कि डांस उनका पहला प्यार है. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें आज भी डांस बहुत पसंद है.
जया किशोरी बोलीं- मुझे स्कूली पढ़ाई से ज्यादा प्यार नहीं था. मम्मी को स्कूल के लिए मुझे काफी मेहनत से उठाना पड़ता था.
लेकिन शनिवार-रविवार मेरी कथक की डांस क्लास होती थी और उस वक्त में रात को ढाई-तीन बजे ही नींद से जाग जाती थी. मैं उठकर मम्मी को बोलती थी टाइम हो गया क्लास का, तो मेरी मम्मी बताती थीं सिर्फ 3 बज रहे हैं सो जा.
जया किशोरी ने बताया कि उनकी जिंदगी की दो सबसे बेस्ट डांस परफॉर्मेंस संध्या रॉय के गाने पर थीं, उन परफॉर्मेंस पर उन्हें कभी कोई नहीं हरा पाया.
'अरे जा रहे हट नटखट' गाने पर उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें उन्होंने लड़की और लड़के दोनों का गेटअप लिया था. परफॉर्मेंस के लिए ड्रेस उनकी मां ने स्टीच की थी.
दूसरी यादगार परफॉर्मेंस उन्होंने बूगी-वूगी में दी थी और तीसरी अब तक की यादगार परफॉर्मेंस उनके हिसाब से मधुबाला के गाने टप्यार किया तो डरना क्या...' पर थी.
जया किशोरी बोली- डांस कॉम्पिटीशन में मैंने हमेशा ही फर्स्ट प्राइज लिया है और परफॉर्मेंस के लिए पापा हमेशा ऐसा गाना सेलेक्ट करते थे, जो ज्यादा किसी ने सुना ना हो.