स्पैनिश सिंगर मिगेल बोस (Miguel Bosé) के घर बड़ा हादसा हुआ. मेक्सिको स्थित सिंगर के घर में 10 हमलावर घुस आए. सभी अधिकारों से लैस थे.
हमलावरों ने मिगेल समेत उनके दोनों बच्चों और घर के स्टाफ को जबरन बंदी बना लिया था. इसके बाद उन्होंने सिंगर के घर को छानना शुरू किया.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मिगेल ने अपने साथ हुए इस हादसे की कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया कि अब उनके बच्चे और बाकी सभी लोग ठीक है.
सिंगर ने बताया कि उनके लिए ये पूरा वाकया बहुत टेंशन भरा और मुश्किल था. चोर जाते-जाते उनकी गाड़ी और कई कीमती चीजें ले गए.
रिपोर्ट की मानी जाए तो मिगेल की चोरी हुई गाड़ी घर से कुछ दूरी पर बरामद की जा चुकी है. मेक्सिको में होने वाले दो बड़े हादसों में से एक ये मामला था.
मिगेल बोस काफी फेमस सिंगर हैं. उन्होंने साल 2011 में अपने जुड़वां बच्चों डिएगो और टाडेओ का स्वागत किया था. पापीतो उनकी फेमस एल्बम रही है.