24 June 2025
Credit: Instagram
रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रश्मिका साउथ के साथ हिंदी सिनेमा में भी एक्टिव हैं.
रश्मिका इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कुबेर' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं, इसी बीच रश्मिका को साउथ सुपरस्टार्स चिरंजीवी और नागार्जुन से खास कॉम्प्लिमेंट्स मिले हैं.
दरअसल, हाल ही में 'कुबेर' की सक्सेस पार्टी के दौरान नागार्जुन ने रश्मिका की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की. चिरंजीवी ने भी रश्मिका के टैलेंट को सराहा.
नागार्जुन ने रश्मिका की तारीफ में कहा- रश्मिका को स्क्रीन पर देखने के बाद मुझे श्रीदेवी की याद आ जाती है. अपनी तारीफ सुन रश्मिका शरमाती नजर आईं.
नागार्जुन ने आगे कहा- इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म 'पुष्पा' के बाद रश्मिका को नेशनल क्रश का नाम मिला है. इसी मूवी की वजह से वो अब नागार्जुन का क्रश भी बन गई हैं. रश्मिका फिल्म में शानदार लगी हैं.
पार्टी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे चिरंजीवी ने भी रश्मिका की खूब तारीफ की. चिरंजीवी ने भी रश्मिका मंदाना को अपना क्रश बताया.
बता दें कि इससे पहले भी नागार्जुन कई दफा रश्मिका मंदाना की तारीफ कर चुके हैं. उन्हें टैलेंट का पावरहाउस बता चुके हैं.
बता दें कि नागार्जुन 65 साल के हैं, जबकि चिरंजीवी 69 साल के हैं. वहीं, रश्मिका की उम्र महज 29 साल है. ऐसे में साउथ सुपरस्टार्स के 36-40 साल छोटी एक्ट्रेस को क्रश बताने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.