रजनीकांत इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर्स में से एक हैं और वो कई लोगो के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. सोशल मीडिया पर उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है.
रजनीकांत हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'जेलर' का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी शराब पीने की लत के बारे में खुलासा किया.
रजनीकांत ने बताया कि- अगर मुझे शराब पीने की आदत ना होती, तो शायद आज मैं एक बेहतर इंसान होता.
रजनीकांत ने अपने फैंस से कहा कि "रोजाना शराब मत पिओ, पर हां कभी-कभी पार्टी में शराब पी सकते हो." वो अपने इस बयान से विवादों में घिर गए हैं.
लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर कह रहे हैं कि इतने सीनियर एक्टर ऐसा कैसे कह सकते हैं कि पार्टी में शराब पी सकते हो.
रजनीकांत कुछ साल पहले काफी बीमार पड़ गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने शराब और सिगरेट पीना छोड़ दिया है. अब वो स्प्रिचुअल लाइफ जी रहे हैं.
रजनीकांत ने एक स्पीच में बताया था कि "मेरी जिंदगी को बदलने का श्रेय मैं अपनी पत्नी लता को देता हूं, क्योंकि उसने ही मेरी लाइफ को स्वस्थ और सुंदर बनाया है."
रजनीकांत ने डायरेक्टर बालाचंदर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. एक बार वो उनकी फिल्म के सेट पर नशे की हालत में पहुंच गए थे, जब रजनीकांत से फिल्म का एक सीन शूट करने को कहा गया, तो वो किसी तरह तैयार होकर वहां पहुंचे.
रजनीकांत शराब पीकर सेट पर आए हैं, जब ये बात बालाचंदर को पता चली, तो वो रजनीकांत पर बहुत चिल्लाए और कहा कि "अगर अपना कैरेक्टर बिगाड़ना नहीं चाहते, तो शराब पीना छोड़ दो."
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रजनीकांत जल्द ही फिल्म 'जेलर' में दिखाई देंगे, जो 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में भी नजर आएंगे.