मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल गाड़ियों के बेहद शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार हैं.
वह रेट्रो और लग्जरी कारों को बेहद पसंद करते हैं. उनके गैरेज में अभी भी उनकी पहली कार Hindustan Motors की Ambassador मौजूद है.
उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में अब एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है. एक्टर ने न्यू जनरेशन Range Rover खरीदी है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesमोहनलाल मलयालम सिनेमा के पहले ऐसे एक्टर माने जा रहे हैं, जिन्होंने लगभग 5 करोड़ की कीमत वाली ये महंगी कार अपने नाम की है. ये वीडियो मोहनलाल के फैन क्लब पेज पर डाला गया है.
Pic Credit: Getty Imagesरिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर ने 4.4 लीटर वी8 ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट खरीदा है. मोहनलाल खुद इस शैम्पेन गोल्ड रंग की कार पर से पर्दा उठाते दिख रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesएक्टर के पास पहले से ही Lamborghini Urus है. इसकी मार्केट प्राइस लगभग 3 करोड़ है.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं मोहनलाल के पास एक करोड़ की कीमत वाली Toyota Vellfire और 80 लाख की Mercedes Benz GL350 भी है.
मोहनलाल के पास एक करोड़ की कीमत वाली Toyota Vellfire और 80 लाख की Mercedes Benz GL350 भी है.
Range Rover Autobiography मोहनलाल के गैराज में खड़ी अब तक की सबसे महंगी गाड़ी मानी जा रही है. वैसे उन्हे बाइक्स का भी काफी शौक है.
Pic Credit: Getty Images