पंडित ने मिलाई गलत कुंडली, शादी के खिलाफ हुआ परिवार, फिल्मी है ये लव स्टोरी

20 मई 2023

फोटोज- इंस्टाग्राम

मोहनलाल इंडियन सिनेमा के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं. अपनी एक्टिंग से वे सालों से लोगों को एंटरटेन करते आए हैं.

मोहनलाल की लव स्टोरी

मोहनलाल की फिल्मों से परे, क्या उनके पर्सनल लाइफ सीक्रेट्स आप जानते हैं. कितनी मुश्किलों से उनकी पत्नी सुचित्रा से शादी हो पाई थी.

एक्टर ने 28 अप्रैल 1988 को तमिल फिल्म प्रोड्यूसर K बालाजी की बेटी सुचित्रा से शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं.

मोहनलाल की लव स्टोरी फिल्मी है. बात 1980s की है. एक्टर मॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग थे और मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी.

सुचित्रा को पहले मोहनलाल पसंद नहीं थे. उनकी पहली मूवी देखने के बाद वे उन्हें नापसंद करने लगी थीं. 

एक्टर को विलेन के रोल में देख उन्हें नफरत होती थी. मगर धीरे-धीरे सुचित्रा को ऑनस्क्रीन रोल्स में मोहनलाल पसंद आने लगे थे.

 वे उनकी फैन बन गईं. मोहनलाल को फ्लॉवर्स और ग्रीटिंग कार्ड भेजा करती थीं. उनकी पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी.

दोनों प्यार में पड़े. लेकिन शादी पर पेच फंस गया क्योंकि उनकी कुंडली नहीं मिली. दोनों परिवार शादी के खिलाफ हो गए थे.

बाद में मालूम पड़ा कि ज्योतिषी ने कुंडली मिलाने में गलती की थी.  फिर क्या था, किस्मत का लिखा ये रिश्ता हुआ और दोनों की शादी हुई.

शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच अटूट प्यार बना हुआ है. मोहनलाल बिजी रहते हुए भी फैमिली को अपना पूरा टाइम देते हैं.