16 Feb 2023
Source -Instagram
खर्चे 100 करोड़-पहने सोने जड़े कपड़े! साउथ सुपरस्टार Jr. NTR की शादी की Photos वायरल
कहीं देखी है ऐसी शादी?
हाल ही में कियारा-सिद्धार्थ की शादी हुई तो जूनियर NTR की वेडिंग फोटोज वायरल होने लगी. कपल की फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.
तेलुगू हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई इस शादी की फोटोज देख लोग हैरत में पड़ गए कि आखिर इस लैविश दिखने वाली शादी पर एक्टर ने कितना खर्च किया होगा?
रिपोर्ट्स की मानें तो, 100 करोड़ के बजट में हुई जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति की शादी अब तक की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है.
बताया जाता है कि लक्ष्मी ने शादी में एक करोड़ के कीमत वाली अब तक की सबसे महंगी साड़ी पहनी थी. जिसके साथ डायमंड स्टडेड नेकलेस को मैच किया था.
वहीं जूनियर एनटीआर ने गोल्ड बॉर्डर वाला ट्रेडिशनल धोती कुर्ता पहना था. जिसे उन्होंने मोती की माला-गोल्ड कड़े के साथ मैच किया था.
सबसे ज्यादा हैरानी की जो बात थी, वो इस शादी का मंडप था. इसे 18 करोड़ की कीमत से तैयार किया गया था.
रिसेप्शन के लिए एक्टर ने व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी थी तो वहीं लक्ष्मी ने गोल्ड कांजीवरम साड़ी पहनी थी.
इस शाही शादी में लगभग 3000 मेहमान शामिल हुए थे, वहीं 12000 के करीब फैंस ने शिरकत की थी और कपल को आशीर्वाद दिया था.
जूनियर एनटीआर-लक्ष्मी की शादी 2011 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं- भार्गव राम, अभय राम.
ये भी देखें
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम
'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...', एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट, पैप्स ने वीडियो किया इंटरनेट पर वायरल
दुआ के लिए बेस्ट मां बनेंगी दीपिका, बोले शाहरुख, बताया कैसा होता है बच्चे होने का एहसास
रेड 2: अजय देवगन को मिले 20 Cr, रितेश देशमुख-वाणी कपूर को मिली कितनी फीस?