तेलुगू फिल्मों के बड़े स्टार नानी की फिल्म 'दसरा' 30 मार्च को रिलीज हो रही है. थिएटर्स में फिल्म का क्लैश अजय देवगन की 'भोला' से है. ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी में भी आ रही है.
'दसरा' में लीड रोल कर रहे नानी को हिंदी ऑडियंस ने एसएस राजामौली की फिल्म 'मक्खी' में देखा होगा.
नानी अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और डैशिंग लुक्स में नजर आ चुके हैं .रियल लाइफ में भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी कूल है.
फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में उन्होंने 15 अलग-अलग लुक्स बदले थे. इसके लिए वो काफी चर्चा में थे.
लेकिन 'दसरा' में उनका लुक देखकर आप एक बार में उन्हें नहीं पहचान पाएंगे. ऐसा आपके ही नहीं, नानी के पक्के वाले फैन्स के साथ भी हुआ.
एक इंटरव्यू में नानी ने बताया कि 'दसरा' खत्म होने के बाद उन्हें अपने किरदार से बाहर आने में बहुत खुशी हुई. ये डार्क किरदार मेंटली ही नहीं, फिजिकली भी बहुत थकाऊ था.
नानी ने कहा कि 'दसरा' के किरदार के लिए तैयार होना उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत का काम लगता था. उनका मेकअप 4 स्टेप में पूरा होता था, जिसमें करीब डेढ़ घंटे लगते थे.
शूट खत्म होने के बाद नानी को मेकअप हटाने में भी लगभग उतना ही समय लगता था और ये बहुत थकाऊ काम था.
कोयला खदान की कहानी पर बनी फिल्म के लिए, 22 एकड़ में बहुत रियल सेट बनाया गया था. रियल फील देने के लिए इसे ब्लैक डस्ट से भर दिया गया था. इससे वहां सांस लेना भी भारी हो जाता था.
मगर नानी को उम्मीद है कि ये सारी मेहनत और तैयारी 'दसरा' देखने वालों को पसंद आएगी. क्या आप 30 मार्च को ये फिल्म देखने जा रहे हैं?