हीरोइन बनना चाहती है बेटी-लाखों में कमाई, सुपरस्टार पिता करवाते हैं स्कूल बंक

25 AUG

Credit: Instagram

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की 12 साल की बेटी सितारा बड़ी होकर हीरोइन बनना चाहती हैं. पेरेंट्स इसमें उनका साथ भी दे रहे हैं. 

सितारा का सपना

सितारा ने IDream को बताया कि वो अभी से एक्टिंग क्लास ले रही हैं, वो पिता महेश को स्क्रीन पर देख बेहद खुश होती हैं. वहीं वो उन्हें स्कूल बंक करने में हेल्प भी करते हैं.

सितारा बोलीं- मैं स्कूल से आधे समय अपने पिता की वजह से भागती हूं. जिस दिन उनके पास काम नहीं होता... मुझे नहीं पता कि वो ऐसा कैसे करते हैं. 

वो मेरी मां (नम्रता शिरोडकर) को मुझे स्कूल न जाने देने के लिए मना लेते हैं. ये बहुत बढ़िया और प्यारा है, हम साथ में मौज-मस्ती करते हैं. 

मैं उनकी सभी फिल्में थिएटर में देखती हूं, मैंने हाल ही में मुरारी देखी जब ये फिर से रिलीज हुई. ईमानदारी से कहूं तो हर कोई मेरे पिता को हीरो मानता है. 

जब मैं उनकी फिल्में देखती हूं तो मुझे भी ऐसा ही लगता है. लेकिन घर पर, वे सिर्फ मेरे पिता हैं. मेरा भाई गौतम भी हीरो बनना चाहता है. मैं इंतजार में हूं जब वो हीरो बनेगा.

वो पहले ही स्क्रीन पर डेब्यू कर चुका है, नेनोक्कादीन में लेकिन तब वो बच्चा था. वो अब NYU जा रहा है और चार साल के लिए ड्रामा कोर्स कर रहा है.

सितारा आगे बोली- मैं पहले से ही एक्टिंग क्लासेज ले रही हूं. एक साल पहले मुझे स्टेज पर जाने से डर लगता था, लेकिन अब मैं इससे उबर चुकी हूं.

सितारा ज्वेलरी ब्रांड की एम्बैसेडर हैं. वो अभी से लाखों में कमाई करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.