गदर 2 की सुनामी से खुश साउथ सुपरस्टार, कहा- सनी देओल ने सर्जरी के बावजूद...

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. मूवी ने इंडिया में 400 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई अभी रुकने वाली नहीं है.

गदर 2 की तगड़ी कमाई

गदर 2 को बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा का भी सपोर्ट मिल रहा है. एक्टर दुलकर सलमान ने फिल्म की सक्सेस और सनी के डेडिकेशन की तारीफ की है.

एक इंटरव्यू में दुलकर सलमान ने कहा- मैं सनी देओल के लिए खुश हूं. मुझे पता है वो अपनी फिल्मों में कितना काम करते हैं.

मैं जानता हूं उन्हें कुछ दर्द और पीड़ा है. वो कुछ सर्जरी और बाकी चीजों से गुजरे हैं. इन सबके बावजूद वो ऐसा फुलऑन एक्शन करते हैं.

उन्होंने इस मूवी में अपने सारे एफर्ट डाल दिए हैं. अब उनकी तस्वीरें और वीडियो देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. 

भले ही वो एयरपोर्ट से आ रहे हो या प्लेन से उनकी उनकी फोटो आई हो, वो काफी खुश और ग्लोइंग दिखते हैं. मुझे ये पसंद है.

गदर 2 हिट होने पर सनी देओल को बॉलीवुड से भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. सलमान, करण जौहर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार समेत सितारों ने सनी को बधाई दी है. 

फिल्म की सक्सेस से सनी भी काफी खुश हैं. उन्हें भी यकीन नहीं था मूवी का कलेक्शन इतना ग्रैंड होगा.

गदर 2 के बाद गदर 3 भी बनेगी. लेकिन इसे बनने में अभी वक्त लगेगा. देखना होगा गदर 3 की सुनामी कब आती है.