29 AUG
Credit: Instagram
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष के फैमिली का एक और मेंबर फिल्म इंडस्ट्री में छा जाने को तैयार है.
वो कोई और नहीं बल्कि धनुष का बड़ा बेटा यात्रा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अब 18 साल के हो चुके हैं.
खबर थी कि यात्रा पिता धनुष की फिल्म रायन में एक्ट करते दिखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि उन्होंने एक्टिंग से दूर राइटिंग को चुना.
यात्रा ने पिता धनुष की तीसरी डायरेक्ट की फिल्म नीक (Nilavukku En Mel Ennadi Kobam) का गाना 'गोल्डन स्पैरो' के लिए लिरिक्स लिखे हैं.
हालांकि यात्रा ने पूरा गाना नहीं बल्कि गोल्डन स्पैरो के चार हुक लाइन्स लिखे हैं, ये खुलासा एक्टर एसजे सूर्या के X पोस्ट से हुआ, जहां उन्होंने यात्रा की तारीफों के पुल बांधे.
लेकिन 18 की उम्र में यात्रा के लिए ये बड़ा अचीवमेंट माना जा रहा है. वो परिवार की तरह फिल्मों में पैर जमाना चाहते हैं.
लेकिन उनकी ख्वाहिश है कि वो एक्टिंग से दूर सिनेमैटोग्राफर के तौर पर करियर बनाएंगे. यात्रा फिलहाल सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
यात्रा का नाम पहले भी चर्चा में रहा था जब उन्होंने 12वीं में 600 में से 569 अंक हासिल किए थे. उनका ये रिपोर्ट कार्ड खूब वायरल हुआ था.
यात्रा धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के बड़े बेटे हैं. छोटा भाई लिंगा अभी स्कूल में पढ़ाई करता है.