04 May, 2022

न्यूड सीन दे इस एक्ट्रेस ने मचा दी थी हलचल

एक्ट्रेस अमला पॉल साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘अदाई’ को लेकर काफी वक्त तक चर्चा में बनी रही थीं.

Pic credit: amalapaul

इस फिल्म में उन्होंने न्यूड सीन देकर सभी को हैरान कर दिया था.

Pic credit: amalapaul

सिर्फ एक सीन के लिए अमला ने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतार दिए थे. 

Pic credit: amalapaul

अमला के मुताबिक उनके लिए ये सीन शूट करना बिल्कुल आसान नहीं था.

Pic credit: amalapaul

अमला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं सेट पर पहुंची तो बहुत तनाव महसूस कर रही थी.

Pic credit: amalapaul

अमला ने आगे बताया कि सेट पर 15 लोग मौजूद थे. अगर मुझे क्रू मेंबर्स पर भरोसा नहीं होता तो मैं ये सीन कभी नहीं करती. 

Pic credit: amalapaul

अमला ने ये भी बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें कॉस्ट्यूम का सहारा लेने का भी ऑप्शन दिया था, लेकिन उन्होंने ही मना कर दिया था.

Pic credit: amalapaul

'अदाई’ से पहले अमला ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था.

Pic credit: amalapaul

इस फिल्म के हिट होने के बाद अमला का करियर पटरी पर आ गया.

Pic credit: amalapaul

अमला पॉल हाल ही में वेब सीरीज ‘रंजिश ही सही’ में नजर आई थीं.

Pic credit: amalapaul
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More