6 Mar 2024
Credit: Credit Name
खबर है कि साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन की शादी में कुछ खटपट चल रही है. दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं.
पिछले दिनों अफवाह उड़ी कि नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
इस खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था. लेकिन ना तो नयनतारा और ना ही विग्नेश इस खबर पर कोई बयान दिया.
लेकिन अब कपल के एक करीबी ने इसकी सच्चाई बताई है. इनसाइडर ने अफवाह को झूठा करार दिया है.
सोर्स की मानें तो कपल के बीच कोई खटपट नहीं है. दोनों ही अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं और साथ हैं.
इनसाइडर ने कहा- रिपोर्ट्स के उलटत, नयनतारा और विग्नेश किसी मुश्किल दौर से नहीं गुजर रहा है. बल्कि वक्त के साथ, वे और मजबूत हो रहे हैं.
नयनतारा-विग्नेश अपने बच्चों- उइर और उलगाम के साथ बिताए हर पल का आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें कई मायनों में करीब लाए हैं.
नयनतारा और विग्नेश ने 2016 में कोर्ट मैरिज की थी, इसके बाद जून 2022 में रीति रिवाज से शादी रचाई थी.
अक्टूबर 2022 में कपल ने अपनी लाइफ में सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों का वेलकम किया था. नयनतारा-विग्नेश बेहद खुश हैं.