साउथ में एडल्ट फिल्मों की क्वीन रहीं ये एक्ट्रेसेज, ग्लैमर दिखाकर उड़ाए होश!

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपनी बोल्डनेस दिखाकर पहचान बनाईं. साउथ की कई एक्ट्रेसेज ने स्किन शो के जरिए पहचान बनाई.

ये हीरोइनें एडल्ट फिल्मों का बड़ा नाम रहीं. इनकी बोल्डनेस ने कईयों के होश उड़ाए. जानते हैं एडल्ट फिल्मों की क्वीन्स के बारे में.

सिल्क स्मिथा को तमिल सिनेमा की मोस्ट इरॉटिक एक्ट्रेस माना जाता था. 17 साल के करियर में उन्होंने 450 मूवीज में काम किया था.

सिल्क को क्वीन ऑफ सेंसुअलिटी का टैग मिला था. फिल्मों में अपने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की वजह से वे रूल करती थीं.

शकीला ने कई बी ग्रेड और सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 18 की उम्र में प्लेगर्ल्स से एक्टिंग में डेब्यू किया था.    

90 के दशक में बाबीलोना काफी फेमस रहीं. इंटीमेट सीन्स हो या डांस सीक्वेंस, उनके हुस्न और बोल्डनेस के चर्चे रहा करते थे.

भुवनेश्वरी कई बी ग्रेड और एडल्ट मूवीज में दिखीं. उनका चेन्नई के एक सेक्स रैकेट में नाम आया था. उन्हें जेल तक जाना पड़ा था.

अपूर्वा ने बी ग्रेड मूवीज के जरिए अपनी पहचान बनाई. फिर उन्होंने मेनस्ट्रीम फिल्मों में एंट्री की.

हुमा खान ने साउथ ही नहीं हिंदी मूवीज में भी अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे. 80-90 के दशक में वे बड़ी स्टार रहीं. 

जयामालिनी करीबन हर भाषा की फिल्मों में नजर आईं. पहले वे बी ग्रेड मूवीज में दिखीं. फिर A ग्रेड फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने लगीं.

स्वाति नायडू कई इरॉटिक और एडल्ट मूवीज में दिखी थीं. अपनी बोल्डनेस और ब्यूटी के लिए वे फेमस रहीं.