बॉलीवुड में साउथ स्टार्स का दबदबा, कैमियो के मांगे करोड़ों,  किसी ने ली Zero फीस

फोटो: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साउथ स्टार्स की डिमांड बीते सालों में काफी बढ़ी है. बड़े बॉलीवुड स्टार्स की मूवी में साउथ सितारे कैमियो कर रहे हैं.

साउथ स्टार्स का कैमियो

क्या शाहरुख, क्या सलमान... बॉलीवुड पर पूरी तरह से साउथ इंडस्ट्री और वहां के कलाकारों का खुमार चढ़ चुका है.

A लिस्ट एक्टर्स की मूवी में साउथ के नामी सितारे कैमियो कर रहे हैं. छोटे से रोल के लिए करोड़ों में फीस चार्ज कर रहे हैं. जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में.

'किसी का भाई किसी की जान' में रामचरण का कैमियो था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने फ्री में फिल्म की.

कई जगह दावा किया गया कि एक्टर ने छोटे से रोल के लिए 3 करोड़ लिए थे. इसपर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान में थलपति विजय कैमियो रोल करेंगे. रिपोर्ट्स हैं विजय ने जीरो फीस चार्ज की है.

जवान में एक और साउथ स्टार का कैमियो दिखेगा. विजय सेतुपथी के कैमियो के लिए 21 करोड़ चार्ज करने की खबरें हैं.

अक्षय फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक में दिखेंगे. जिसमें सूर्या का कैमियो भी होगा. अभी उनकी फीस की डिटेल नहीं आई है.

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नागा चैतन्या ने कैमियो किया था. खबरें हैं उन्होंने 5-6 करोड़ फीस चार्ज की. 

स्पाई ड्रामा वॉर में जूनियर एनटीआर अहम रोल में दिखेंगे. वे ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगे. ये उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा.

वॉर 2 में ऋतिक-जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे. खबरें हैं फिल्म के लिए एक्टर को 30 करोड़ फीस दी जाएगी.