6 MAY 2025
Credit: Instagram
साउथ इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने फैंस को गुडन्यूज दी है.
कपल ने शादी के 2 साल बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. बीते कई दिनों से फैनक्लब पर उनके पेरेंट्स बनने की अटकलें थीं.
वरुण-लावण्या ने सोशल मीडिया पर क्यूट पोस्ट के साथ प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. फोटो में कपल ने एक दूजे का हाथ थामा है.
अपने इन हाथों से बेबी के शूज को कैरी किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा अभी आने को है.
इंडस्ट्री से कपल के दोस्तों ने उन्हें 2 से 3 होने की मुबारकबाद दी है. फैंस कपल की गुडन्यूज सुनकर खुशी से गदगद हैं.
वरुण-लावण्या ने नवंबर 2023 में शादी की थी. उनकी ग्रैंड वेडिंग इटली के टकसनी में हुई थी. कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं.
वरुण साउथ स्टार राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू शिरीष, साई तेज के कजिन हैं. वर्कफ्रंट पर वरुण की पिछली रिलीज मूवी मटका थी.
लावण्या भी पेशे से एक्ट्रेस हैं. वो फिल्म मानम, मिस्टर, राधा, इंटेलिजेंट, हैप्पी बर्थडे में दिखी हैं. टीवी पर भी वो एक्टिव रहती हैं.