8 May 2023 PC: Instagram


डॉक्टर है ये करोड़पति एक्ट्रेस, इस वजह से ठुकरा चुकी है 2 करोड़ की डील

बेबाक हैं साई पल्लवी


साई पल्लवी...नाम तो सुना ही होगा. साई पल्लवी साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी से लेकर उनकी एक्टिंग तक, फैंस उनपर फिदा रहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram


9 मई का दिन साई पल्लवी के लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि इस दिन ही उनका जन्मदिन होता है. एक्ट्रेस का बर्थडे है तो आइए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं. 


साई पल्लवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में फिल्म प्रेमम से की थी. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग मेडिकल पढ़ाई के बीच छुट्टियों में की थी. 


पढ़ाई के दौरान डायरेक्टर Alphonse Puthren ने उन्हें अपनी फिल्म Premam में खास रोल ऑफर किया था. साई ने पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्हें बेशुमार प्यार मिला. 


वो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छा गईं. उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला, जिसमें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी शामिल था. 


लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी रियल लाइफ में एक MBBS डॉक्टर हैं. 


जी हां, साई ने मेडिकल की पढ़ाई की है. डॉक्टर बनने के बावजूद साई ने एक्ट्रेस के रूप में अपना करियर बनाया और उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिली. 


एक्टिंग के अलावा साई पल्लवी डांसिंग में भी माहिर हैं. वो स्कूल में कई डांस प्रतियोगिता की विनर रह चुकी हैं. 


साई की कामयाबी और फैन फॉलोइंग को देखते हुए कई ब्रांड्स उनके साथ काम करना चाहते हैं और मुंह मांगी फीस देते हैं. 


लेकिन साई पैसों के लिए कभी अपने उसूलों के खिलाफ नहीं जातीं. साल 2019 में साई पल्लवी ने एक फेयरनेस क्रीम का एड ठुकरा दिया था. 

एड के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये मिल रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने से साफ मना कर दिया था. उनके इस फैसले की खूब सराहना हुई थी. 


सिर्फ इतना ही नहीं, साई पल्लवी साल 2021 में 'फोर्ब्स इंडिया' के 30 अंडर 30 में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. 


साई इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अकेली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो 'फोर्ब्स इंडिया' के 30 सबसे होनहार लोगों की लिस्ट में शामिल हुई थीं. 


साई कई सुपरहिट तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करके फैंस के दिल जीत चुकी हैं. साई के बर्थडे पर हम भी उन्हें गुड विशेज देते हैं.