साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह पति से अलग हो चुकी हैं.
निहारिका-चैतन्या का हुआ तलाक
चैतन्या और निहारिका की शादी दिसंबर 2020 में उदयपुर में हुई थी. शादी काफी ग्रैंड लेवल पर हुई थी.
पर अब शादी के ढाई साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
निहारिका ने पोस्ट शेयर कर लिखा- चैतन्या और मैंने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
"हम दोनों आप सभी से सेंसिटिविटी और काइंडनेस की उम्मीद कर रहे हैं."
"मेरे सभी दोस्तों और परिवार के लोगों का शुक्रिया जो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया."
"मैं सभी से प्राइवेसी देने की उम्मीद रखती हूं. आप सभी का शुक्रिया हमें समझने के लिए."
निहारिका और चैतन्या ने फैमिली कोर्ट में तलाक का केस डाला है. हालांकि, दोनों की ही टीम की ओर से इसपर अबतक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.
कपल ने सोशल मीडिया से शादी के सभी फोटोज डिलीट कर दिए हैं.