11 April, 2023 Source - Instagram

टूट जाएगी चिरंजीवी की भतीजी की शादी? सोशल मीडिया से हटाई पति की फोटोज

निहारिका-चैतन्य लेंगे तलाक?

साउथ एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला और चैतन्य जेवी को लेकर एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है. 


कई दिनों से कपल के तलाक की चर्चा हो रही है. ये चर्चा अब और भी तेज हो चुकी है. पहले निहारिका और चैतन्य ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो किया. 

वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से पति की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. निहारिका का इंस्टाग्राम खंगालने पर दूर-दूर तक चैतन्य की फोटोज नजर नहीं आती. 

यही वजह है कि इंटरनेट पर कपल के तलाक की खबरों पर बातें बन रही हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने ऑफिशियली इस पर कोई बयान नहीं दिया है. 

9 दिसबंर 2020 में दोनों ने उदयपुर के Udaivilas में रॉयल अंदाज में शादी की थी. चिंरजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन और पवन कल्याण समेत कई बड़े स्टार्स ने इनकी शादी में शिरकत की थी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद ही इनके बीच अनबन शुरू हो गई थी. वहीं अब इनका झगड़ा काफी बढ़ चुका है. 

 निहारिका कोनिडेला एक्टर-प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं. एक्ट्रेस को 'ओका मनसु' और 'हैप्पी वेडिंग' जैसी तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

 वहीं चैतन्य जेवी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के स्टूडेंट रह चुके हैं. वो हैदराबाद में एक एमएनसी में बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट की पोस्ट पर काम करते हैं. 

 तलाक की खबरें सुनने के बाद इनके फैंस चिंता में आ गए हैं. हालांकि, जब तक कपल का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आ जाता है. कुछ भी कहना-सोचना जल्दबाजी है.