22 March, 2023 PC: Instagram

'सिर्फ एक पति ही...',  इमोशनल हुई एक्ट्रेस, 36वें बर्थडे पर हसबैंड ने दिया ऐसा सरप्राइज

महालक्ष्मी को मिला खास तोहफा

एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने जबसे रविंद्र चंद्रशेखरन से दूसरी शादी की है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पति ने उन्हें कुछ खास तरीके से सरप्राइज किया. 

पति रविंद्र ने वाइफ महालक्ष्मी के बर्थडे के लिए केक के साथ खूबसूरत रूम डेकोरेशन करवाया था. साथ ही कुछ खास तोहफे भी दिए थे.

पति का खास सरप्राइज देख महालक्ष्मी इमोशनल हो गईं. अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिख डाला.

महालक्ष्मी ने लिखा, मेरे पास सबकुछ है अम्मू..क्या आप जानते हैं ये जो फूल हैं वो मेरे लिए बहुत कीमती हैं.

'क्योंकि आप सबको सब तरह के गिफ्ट दे सकते हैं, लेकिन सिर्फ एक पति ही अपनी पत्नी को फूल गिफ्ट कर सकता है.'

महालक्ष्मी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए आप भगवान की तरफ से दिया हुआ जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट हो. लव यू अम्मू.

महालक्ष्मी के इस पोस्ट पर पति रविंद्र ने भी प्यारा सा रिएक्शन देकर तमिल में रिप्लाई दिया है. 

कपल को भले ही मिस-मैच बताकर ट्रोल किया जाता रहा हो, लेकिन फिलहाल तो इनके प्यार को देख फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं.