दूसरे पति संग मंदिर पहुंचीं एक्ट्रेस, क्यों हुईं ट्रोल?
चर्चा में है महालक्ष्मी-रविंद्र की जोड़ी
साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी और फिल्म प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
हाल ही महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन तमिल फेस्टिवल Thai Poosam के मौके पर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.
भगवान का आर्शीवाद लेने के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीर भी पोस्ट की थी.
एक ओर जहां महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन के फैंस उनकी फोटो देख कर खुश हुए. वहीं कुछ हेटर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा कि सब पैसे का कमाल है. वहीं किसी ने लिखा कि पैसा ही सबकुछ है. कुछ लोगों ने इसे एक्ट्रेस की मजबूरी भी बताया.
कुछ वक्त पहले महालक्ष्मी की प्रेग्नेंसी की खबर भी उड़ी थी. हालांकि, अब तक इस पर एक्ट्रेस ने कुछ नहीं कहा है.
महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन अकसर ही बाहर घूमने-फिरने जाते रहते हैं. दोनों फैंस संग अपने खुशनुमा लम्हों की फोटोज भी शेयर करते हैं.
रविंद्र चंद्रशेखरन से शादी करने के बाद महालक्ष्मी अकसर यूजर्स के निशाने पर नजर आती हैं. कई लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस ने रविंद्र चंद्रशेखरन से सिर्फ पैसों के लिए शादी की है.
रविंद्र चंद्रशेखरन और महालक्ष्मी की मुलाकात 'विदियुम वरई काथिरु' की शूटिंग के दौरान हुई थी. जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी हो गई. कपल अपनी लाइफ में खुश है. बाकी लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.