फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 जनवरी 2023
एक्ट्रेस की शादी को हुए 100 दिन, फोटो देख यूजर्स बोले- पहले बताओ अमीर कितना है
साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी की शादी को 100 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने पति संग नया फोटो शेयर किया है.
साउथ एक्ट्रेस की शादी को हुए 100 दिन
महालक्ष्मी ने प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन से अक्टूबर 2022 में शादी की थी.
दोनों ने शादी के 100 दिन पूरे होने पर खास पोस्ट शेयर किया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
रविंद्र ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने पत्नी संग जिंदगी के सबसे खुशहाल 100 दिन बिताए हैं.
उनका कहना है कि जिंदगी के 37 सालों में ये 100 दिन ऐसे थे जब वो हरदम खुश थे.
कई यूजर्स कपल को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि पैसा बोलता है. वहीं कुछ उन्हें ड्रामेबाज भी बता रहे हैं.
जब से महालक्ष्मी और रविंद्र ने फोटो शेयर की है यूजर्स एक ही बात पूछ रहे हैं कि प्रोड्यूसर कितने अमीर हैं.
दोनों के लुक्स को लेकर भी काफी बातें कही जा चुकी हैं. महालक्ष्मी की खूबसूरती को देखते हुए उनके पति को ट्रोल किया गया था.
Heading 2
हालांकि कई फैंस कपल को पसंद भी करते हैं. उनका कहना है कि महालक्ष्मी और रविंद्र ने प्यार का मतलब दुनिया के सामने रखा है.
Heading 2
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...