20 JUNE
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर लक्ष्मी मांचू ने अपने पिता के साथ साथ पूरी साउथ इंडस्ट्री की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लक्ष्मी तेलुगु सिनेमा के फेमस एक्टर-प्रोड्यूसर मोहन बाबू की बेटी है. उन्होंने बताया कि मोहन ही उनके करियर में सबसे बड़ी अड़चन बने थे.
फ्री प्रेस जरनल से लक्ष्मी ने कहा- मेरे करियर में सिर्फ एक बाधा थी- मेरे पिता. उन्होंने मुझे लंबे समय तक घर से निकलने ही नहीं दिया.
हम एक बहुत ही घनिष्ठ परिवार हैं. उन्होंने मुझसे कहा- तुम्हें बड़े तालाब में छोटी मछली क्यों बनना है? उनकी अपनी-अपनी शिकायतें थीं.
मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त रकुल प्रीत के घर पर रहती थी. वो हमेशा मुझसे मुंबई आने के लिए कहती रहती थी. राणा दग्गुबाती भी अक्सर कहते थे ज्यादा टाइम नहीं रह पाओगी हैदराबाद में.
लक्ष्मी ने कहा- लेकिन मेरे पिता मुझे आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे. साउथ के मर्दो को हीरो की बहन या बेटी का एक्टर बनना पसंद नहीं है.
वो हमारे जैसे लोगों को कास्ट करने से पीछे हटते हैं. प्रकाश ने मुझे फिल्मों से इंट्रोड्यूस कराया, लेकिन मेरे पिता और उनके पिता ने हमारे दिमाग से ये सोच निकालने की कोशिश की.
लक्ष्मी बोलीं- मुझे उन चीजों के लिए लड़ना पड़ा जो मेरे भाइयों को आसानी से मिला. हम एक पितृसत्तात्मक समाज हैं, हमें इसे उजागर करना चाहिए.
लक्ष्मी ने 2022 में मोहनलाल के साथ मॉन्स्टर फिल्म में नजर आई थीं. उन्होंने इंग्लिश सीरीज The ode से करियर की शुरुआत की थी.