साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बीते कई दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं.
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि कीर्ति सुरेश 'जवान' फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर से शादी रचाकर उनकी हमसफर बनने वाली हैं.
शादी की खबरों पर अब एक्ट्रेस के पिता और प्रोड्यूसर-एक्टर जी-सुरेश कुमार ने रिएक्ट किया है.
सुरेश कुमार ने OTTplay संग बातचीत में कहा कि इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब कीर्ति और अनिरुद्ध को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं. इससे पहले भी उनके लिंक अप को लेकर फेक रिपोर्ट्स वायरल हो चुकी हैं.
कीर्ति सुरेश ने भी अपनी शादी की वायरल खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने टाइम्स नाऊ संग बातचीत में कहा- ये गलत खबर है. अनिरुद्ध मेरे दोस्त हैं.
बता दें कि कीर्ति सुरेश और अनिरुद्ध कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने रेमो, थाना सेरंधा कूटम, अग्न्याथवासी जैसी फिल्मों में काम किया है.
अनिरुद्ध से पहले कीर्ति के दुबई बेस्ड बिजनेसमैन से भी शादी की खबरें सामने आ चुकी हैं.
दोनों की साथ में तस्वीर भी वायरल हुई थी. हालांकि, कीर्ति ने उन्हें अपना दोस्त बताया था.