साउथ की टॉप हीरोइन, अब 25 साल बाद बॉलीवुड में कर रहीं कमबैक, अजय की 'पत्नी' बन जीतेंगी दिल?

7 March 2024

Credit: Jyotika

ज्योतिका साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. लेकिन अब वो अजय देवगन की फिल्म शैतान से बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं.

हिंदी फिल्म में छाएगी साउथ एक्ट्रेस?

शैतान फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखने वाली हैं.

सबसे खास बात ये है कि साउथ सिनेमा की सेंसेशनल स्टार ज्योतिका 25 साल के लंबे गैप के बाद हिंदी सिनेमा में अपना कमबैक कर रही हैं. 

कम ही लोग जानते हैं कि ज्योतिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में अक्षय खन्ना संग हिंदी फिल्म Doli Saja Ke Rakhna से की थी. लेकिन उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी. 

उन्होंने कई दूसरी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था, लेकिन ज्यादा सक्सेस नहीं मिली. ज्योतिका ने फिर साउथ सिनेमा का रुख किया. 

उन्होंने साल 1999 में फिल्म Vaali से साउथ सिनेमा में एंट्री की थी. उनको पहली ही तमिल फिल्म पर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल गया था. उन्होंने कई दूसरे अवॉर्ड भी अपने नाम किए. 

साउथ इंडस्ट्री में ज्योतिका ने फिर एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में कीं और उन्हें तगड़ी कामयाबी भी मिली.

करियर के पीक पर साल 2006 में ज्योतिका ने फेमस साउथ एक्टर सूर्या से शादी की. कपल अब तक करीब 7 फिल्मों में साथ नजर आ चुका है. 

लेकिन अब 25 साल बाद ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी बनकर हिंदी सिनेमा में कमबैक कर रही हैं. वो अपने कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

शैतान के अलावा वो Sri और DabbaCartel में भी दिखने वाली हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ज्योतिका को हिंदी सिनेमा में कितना प्यार मिलता है.