साउथ की पॉपुलर एक्टर ज्योतिका ने हाल ही में अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनकी लव स्टोरी काफी सिंपल रही है.
ज्योतिका ने लंबे समय की डेटिंग के बाद साल 2006 में एक्टर सूर्या से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी और एक बेटा है.
ज्योतिका ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े किस्से शेयर किए थे. उन्होंने बताया, "सूर्या से शादी करने का एक ही कारण था कि वो मुझे बहुत इज्जत देते थे."
वो बताती हैं, "हम साथ में पहली बार फिल्म Poovellam Kettuppar में नजर आए थे. उस दौरान वो मुझसे बहुत अच्छे से बात करते थे और यही चीज मेरे दिल को छू गई."
ज्योतिका ने बताया, "हमने साथ में 7 फिल्मे की हैं. जब डायरेक्टर रोमांटिक सीन करने के लिए कहते थे तो सूर्या कभी भी इस बात का गलत फायदा नहीं उठाते थे. सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हर औरत के लिए उनकी सोच वैसी ही थी और यही कारण था कि मुझे उनसे प्यार हो गया."
वर्कलाइफ को लेकर ज्योतिका ने बताया, "मैंने 10 सालों तक सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक का टाइम शूटिंग में बिताया है जिसकी वजह से मैं बहुत थक चुकी थी. मुझे जितना पैसा कमाना था मैं कमा चुकी थी."
ज्योतिका बताती हैं, "ये वो समय था जब सूर्या ने मुझे प्रपोज किया. यहां तक की मेरी फैमिली भी मान गई थी. इसके बाद मैंने कुछ नहीं सोचा और अगले महीने ही शादी कर ली."
सूर्या की तारीफ में ज्योतिका कहती हैं कि "वो जितने अच्छे पति हैं उतने ही अच्छे पिता भी हैं. वो अपनी हर जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाते हैं. शादी के इतने सालों बाद भी वो कुछ नहीं भूले उन्हें सब याद है."
ज्योतिका ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 36 Vayadhinile से फिल्मों में वापसी की थी. इसके अलावा वो हाल ही में फिल्म SRI में नजर आईं थी.