Source: Instagram 28 Feb 2023

18 साल की एक्ट्रेस के किस‍िंंग सीन देने से नाराज फैन्स, बताया कैसे हुआ शूट

बोल्ड सीन्स करने पर चर्चा में एक्ट्रेस

साउथ की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनिखा सुरेंद्रन इन दिनों अपने बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 

18 साल की अनिखा सुरेंद्रन की फिल्म 'ओह माय डार्लिंग' (Oh My Darling)  हाल ही में 24 फरवरी को रिलीज हुई है. 

इस फिल्म में अनिखा ने अपने को-एक्टर Melvin G Babu संग कई सारे किसिंग और इंटीमेट सीन्स दिए हैं. 

18 साल की एक्ट्रेस को पर्दे पर रोमांटिक होता देखकर लोग हैरान रह गए. 

कई सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस से उनके किसिंग सीन्स को लेकर सवाल कर रहे हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

न्यूज-18 में छपी खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अब कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके किसिंग सीन पर लोग ऐसे रिएक्ट करेंगे. 

Video Credit: Instant Bollywood

जब लोगों ने उनके किसिंग सीन के एक्सपीरियंस को जानने की इच्छा जताई तो उन्हें अनकंफर्टेबल महसूस हुआ. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि किसिंग कपल्स की प्राइवेट चीज है. लेकिन कैमरामैन और क्रू समेत टीम के सामने रोमांटिक सीन्स करने में वो थोड़ी कॉन्शियस थीं. 

Video Credit: Instant Bollywood

ओह माय डार्लिंग एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है. इसमें अनिखा के अलावा मेलविन जी बाबू, मुकेश, लीना, जॉनी एनटनी और मंजू पिल्लई जैसे कलाकार हैं.

Video Credit: Instant Bollywood