10 MAY 2025
Credit: Instagram
साउथ एक्टर रवि मोहन, जिन्हें आप पहले जयम रवि के नाम से जानते थे, पिछले कुछ समय से तलाक और अफेयर की वजह से लाइमलाइट में हैं.
पत्नी आरती संग 15 साल की शादी तोड़ने के बाद उनके सिंगर कनिशा फ्रांसिस संग अफेयर में होने की खबरें हैं. हाल ही में दोनों ने साथ में एक शादी अटेंड की.
इस बीच आरती ने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट कर शादी टूटने पर अपना नजरिया सबके सामने रखा है. बताया कि वो अकेले अपने दो बेटों को पाल रही हैं.
उन्होंने बताया 1 साल तक वो बेटों की खातिर चुप रहीं. हर आरोप, इल्जामों को खुद पर लिया, कुछ नहीं कहा, क्योंकि वो बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ने देना चाहती थीं.
वो लिखती हैं- अभी तलाक का प्रोसेस चल रहा है. लेकिन वो शख्स जिसके साथ मैं 18 साल खड़ी रही, उसने ना सिर्फ मुझे छोड़ा, बल्कि सारी जिम्मेदारियों से भी नाता तोड़ा.
आरती ने बताया वो महीनों से अपने बेटों के इमोशनल और फाइनेंसियल सपोर्ट की जिम्मेदारी अकेले उठा रही हैं. अब उन्हें अपने घर से भी निकाला जा रहा है.
रवि के कहने पर बैंक ने उन्हें घर खाली करने को कहा है. उन्हें गोल्ड डिगर बुलाया गया. अगर ये सच होता तो वो सालों पहले अपने पर्सनल इंटरेस्ट के बारे में सोचतीं. प्यार नहीं कैलकुलेशन, ट्रांजैक्शन देखतीं.
आरती लिखती हैं- उनके बच्चे 10 और 14 साल के हैं. वो सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी डिजर्व करते हैं. इन लीगल मामलों को समझने के लिए वो बहुत छोटे हैं.
आरती के मुताबिक, रवि बेटों की लाइफ से गायब हैं, ना फोन करते हैं, ना मिलते हैं. वो चाहे लाइफ में मूव ऑन करें लेकिन पिता की जिम्मदारी से नहीं भाग सकते.
आरती ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वो उन्हें रवि की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि अभी तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.