30 July 2025
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी फिल्म 'सरजमीन' को लेकर चर्चा में हैं. उनके साथ इस फिल्म में काजोल और इब्राहिम अली खान ने काम किया है.
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
इस बीच पृथ्वीराज की पत्नी सुर्पिया मेनन सुर्खियों में आ गई हैं. पत्रकार से प्रोड्यूसर बनीं सुर्पिया ने बताया कि कैसे एक महिला उन्हें साल 2018 से सोशल मीडिया पर परेशान कर रही हैं.
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
सुप्रिया मेनन ने महिला सोशल मीडिया ट्रोल की पहचान एक्सपोज कर दी है. उन्होंने महिला की फोटो और आईडी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर एक लंबी पोस्ट लिखी.
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
सुर्पिया मेनन ने ये फोटो शेयर कर लिखा, 'मिलिए @christinaeldo से. जो भी अकाउंट मेरे बारे में पोस्ट करते हैं ये उनपर भद्दे कमेंट करती हैं.'
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
'ये लगातार अकाउंट बनाती है और पोस्ट करती है और मैं लगातार इसे ब्लॉक करती हूं. मुझे बहुत साल पहले ही पता चल गया था कि ये कौन है, लेकिन मैंने इसे जाने दिया क्योंकि इसका एक छोटा बेटा है.'
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
हालांकि सुर्पिया मेनन अब महिला की हरकतों से तंग आ चुकी हैं. ऐसे में उन्होएँ लिखा, 'जो फिल्टर इसने लगाया हुआ है वो भी इसके अंदर बदसूरती और 2018 से जो गंद ये फैला रही है उसे छुपाने के लिए काफी नहीं है.'
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
खबरों की मानें तो क्रिस्टीना एल्डो उर्फी क्रिस्टीना बाबू कुरीयन एक मलयाली नर्स है, जो यूएस में रहती है. सुर्पिया मेनन ने उसके खिलाफ पोस्ट तब कि जब महिला ने उनके दिवंगत पिता पर अप्पतिजनक कमेंट किया था.
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj
पृथ्वीराज सुकुमारन संग सुप्रिया मेनन ने साल 2011 में शादी की थी. इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम अलंकृता है. सुप्रिया, पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स की हेड हैं.
Photo: Instagram/@supriyamenonprithviraj