साउथ एक्टर अजित कुमार भले ही 51 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका प्यार आज भी जवां है.
अजित अपनी पत्नी शालिनी से बेइंतेहा प्यार करते हैं, तभी तो उन्हें वेकेशन पर ले जाते हैं. उनका पूरा ख्याल रखते हैं.
अप्रैल में अजित की शादी को 23 साल हो जाएंगे, लेकिन एक्टर अभी से पत्नी को लेकर घूमने निकल पड़े हैं.
अजित पत्नी और बच्चों संग यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्टर प्राइवेट यॉट पर अपनी पत्नी संग रोमांटिक होते नजर आए. इस दौरान वो ग्रीन शर्ट और ब्लैक शेड्स में काफी हैंडसम लगे.
वहीं उनकी पत्नी भी शालिनी व्हाइट कॉटन रैप ड्रेस में बेहद ब्यूटीफुल लग रही थीं. दोनों को साथ में एंजॉय करते देख हर कोई कपल पर फिदा हो रहा है.
इन फोटोज को शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फैंस कपल की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. सेट पर हुई मुलाकात में अजित शालिनी को देखते ही दिल हार बैठे थे.
अजित और शालिनी 2008 में बेटी अनुष्का और 2015 में बेटे आद्विक के पैरेंट्स बने. पत्नी ने शादी के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली थी.