22 Apr 2025
Credit: Instagram
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को यूं तो हर किसी ने क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के मारते देखा है. लेकिन अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में भी वो छाने को तैयार हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली बंगाली सिनेमा में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. वो 2 बड़े बंगाली नॉन-फिक्शन शो को होस्ट करते दिखेंगे, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ इंटेंस ड्रामा भी देखने को मिलेगा.
बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली ने Star Jalsha संग 4 साल की डील साइन की है, जिसके लिए उन्हें 125 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है.
चर्चा है कि सौरव गांगुली इस बार बिग बॉस बांग्ला शो को होस्ट करते दिखेंगे. इसके अलावा वो एक ब्रांड न्यू क्वीज शो को भी होस्ट करते नजर आएंगे. हालांकि, इस शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.
दोनों ही रियलिटी शोज के जुलाई 2025 में ऑन एयर होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि दोनों ही शोज का प्रोडक्शन जुलाई की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगा.
अपने न्यू प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा- टीवी ने हमेशा मुझे लोगों के साथ खास तरह से कनेक्ट किया है.
मैंने हमेशा क्रिकेट के मैदान से परे लोगों से जुड़ने की शक्ति में विश्वास किया है और ये चीज मुझे लोगों से कनेक्ट करने के रास्ते देगी.
बता दें कि सौरव गांगुली को रियलिटी शोज में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये शोज कितने बड़े हिट साबित होते हैं.