A day at work 3ITG 1745313158912

क्रिकेट के बाद अब TV पर धमाका करेंगे सौरव गांगुली, होस्ट करेंगे बिग बॉस, करोड़ों में ले रहे फीस

AT SVG latest 1

22 Apr 2025

Credit: Instagram

A day at work 2ITG 1745313160709

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को यूं तो हर किसी ने क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के मारते देखा है. लेकिन अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में भी वो छाने को तैयार हैं. 

नए अवतार में दिखेंगे सौरव गांगुली

125897 ITG 1745313154323

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली बंगाली सिनेमा में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. वो 2 बड़े बंगाली नॉन-फिक्शन शो को होस्ट करते दिखेंगे, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ इंटेंस ड्रामा भी देखने को मिलेगा.

838164 ITG 1745313175021

बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली ने Star Jalsha संग 4 साल की डील साइन की है, जिसके लिए उन्हें 125 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है. 

Beautiful memories of an amazing city see u again laterITG 1745313171235

चर्चा है कि सौरव गांगुली इस बार बिग बॉस बांग्ला शो को होस्ट करते दिखेंगे. इसके अलावा वो एक ब्रांड न्यू क्वीज शो को भी होस्ट करते नजर आएंगे. हालांकि, इस शो का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. 

The cold misty beautiful evenings london nights 3 CopyITG 1745313139728

दोनों ही रियलिटी शोज के जुलाई 2025 में ऑन एयर होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि दोनों ही शोज का प्रोडक्शन जुलाई की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगा.  

The cold misty beautiful evenings london nights 1ITG 1745313143429

अपने न्यू प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा- टीवी ने हमेशा मुझे लोगों के साथ खास तरह से कनेक्ट किया है.

Some moments of my short trip Sana the best part of all 2 CopyITG 1745313179791

मैंने हमेशा क्रिकेट के मैदान से परे लोगों से जुड़ने की शक्ति में विश्वास किया है और ये चीज मुझे लोगों से कनेक्ट करने के रास्ते देगी.

235261 ITG 1745313152886

बता दें कि सौरव गांगुली को रियलिटी शोज में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये शोज कितने बड़े हिट साबित होते हैं.