बिग बॉस 16 में दिखीं सौंदर्या शर्मा तो आपको याद ही होंगी? एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन चौंका देगा.
रियलिटी शो में सौंदर्या के हुस्न का जादू खूब चला. बिग बॉस खत्म होने के बाद वे और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.
एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट कहर बरपा रहा है. डीप नेकलाइन व्हाइट कटआउट ड्रेस में सौंदर्या बेइंतहा खूबसूरत दिखीं.
हर फ्रेम में उनका टशन और कॉन्फिडेंस कमाल का है. इन तस्वीरों में वे पहले से काफी स्लिम और फिट दिख रही हैं.
ओपन कर्ली हेयर्स और फ्लॉलेस मेकअप में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए. उनकी ये तस्वीरें छाई हुई हैं.
सौंदर्या ने अपने लुक्स, पर्सनैलिटी पर खूब काम किया है. एक्ट्रेस की फिटनेस के पीछे अच्छी डाइट और वर्कआउट है.
एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के होश उड़ गए हैं. सौंदर्या की ब्यूटी से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.
सौंदर्या ने रांची डायरीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने वेब सीरीज रक्तांचल 2, कंट्री माफिया, कर्म युद्ध में काम किया है.
मगर सौंदर्या को पहचान बिग बॉस ने दिलाई. इस शो ने उनकी पॉपुलैरिटी ग्राफ को बढ़ाया है.